सड़क के किनारे बिजली के पोल से टकराकर दो घायल एक की हालत नाजुक जिला अस्पताल रेफर

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। सड़क सड़क के किनारे विजली के पोल से टकराकर दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक की हालत नाजुक होने के चलते चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर किया है।आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव की पाल बस्ती के समीप मुख्य मार्ग पर एक बिजली का पोल लगा हुआ है। जहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। एक दिन पूर्व भी एक बाइक सवार इसी पल से टकराकर जख्मी हुआ था। शुक्रवार की सुबह 9 बजे के करीब सड़क पर अचानक एक कुत्ता आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में बाइक सवार सड़क से सटे बिजली के पोल से टकरा गए । पट्टी निवासी कल्लू राइन उम्र 40 वर्ष व भुअर राइन उम्र 45 वर्ष आसपुर देवसरा बाज़ार किसी काम के लिए गए थे। वापस लौटते समय दोनों दुर्घटना के शिकार हो गए। जानकारी पर आसपुर देवसरा पुलिस मौक़े पर पहुँची दोनों घायलों को अमरगढ़ सामुदायिक केंद्र भिजवाया। जहां कल्लू राइन की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पाल बस्ती के लोगों ने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को लिखित शिकायत पोल सड़क के किनारे से हटाने के लिए दिया। पोल से टकराकर अभी तक कई लोग जख्मी हो चुके हैं। ऐसा लग रहा है कि किसी बड़ी दुर्घटना होने के बाद ही विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी कुंभकर्णी नींद से जागेंगे । पोल के पास आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश है।