उधारी को लेकर सगे साले ने मारपीट कर किया घायल

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। बेटी की शादी में सेज साले ने उधर पैसा दिया था जिसको लेकर की घटना हुई है पुलिस ने दो नामजद दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है आसपुर दूसरा थाना क्षेत्र के बनईपुर गांव निवासी संतलाल ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसके सगे साल रमेश गौतम ने उसकी बेटी की शादी में ₹5000 उधार दिया था। मंगलवार को वह उधार मांगने उसके घर आया और उसकी पत्नी ने कहा कि जल्द ही उसका पैसा दे दिया जाएगा। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है की सगे साले ने अपने साथियों के साथ मिलकर संतलाल की पिटाई कर दी। जिससे उसे चोटे आई थी। घायल की तहरीर पर पुलिस ने रमेश गौतम दीपक गौतम निवासी राजा बाजार तथा दो अज्ञात के खिलाफ मारपीट गाली गलौज धमकी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।