युवती के अपहरण के मामले में तीन पर मुकदमा
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। युवती के अपहरण के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । आसपुर देवरा थाना क्षेत्र के एक गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसकी बेटी को बीते 18 अगस्त की रात 8: बजे एक युवक जबरन भाग ले गया। पीड़ित का आरोप है कि जब उसने अपनी बेटी की खोज शुरू की तो उस युवक का नाम प्रकाश में आया। जिसकी रिश्तेदारी उसके पड़ोस में है। जहां वह अक्सर आया जाया करता था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सौरभ सरोज निवासी सरसी थाना कधई पिंकू सरोज व विकास सरोज निवासी नचरौला के खिलाफ अपहरण व बहला फुसलाकर भगा ले जाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में आसपुर देवसरा थाना अध्यक्ष संजय पांडे का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.