रिश्तेदारी से किशोर लापता थाने पर दी गई गुमशुदगी की तहरीर
रिश्तेदारी से किशोर लापता थाने पर दी गई गुमशुदगी की तहरीर

रिश्तेदारी से किशोर लापता थाने पर दी गई गुमशुदगी की तहरीर
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। स्कूल में बच्चों से हुए विवाद के बाद रिश्तेदारी गया युवक लापता हो गया है परिजनों ने गुमशुदगी की तहरीर दी है।कंधई थाना क्षेत्र के सहसपुर गांव निवासी सुरेश चंद गौतम का आरोप है कि उसका पुत्र संतोष उम्र 17 वर्ष पीजी कॉलेज पट्टी में बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र है। 5 सितंबर को शिक्षक पर वह महाविद्यालय गया था जहां साथी छात्रों से कुछ विवाद हो गया था जिससे नाराज होकर वह अपनी बुआ के घर आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के तीवीपुर उसको मनाने के लिए सुरेश गया तो वह उसके साथ आने को तैयार नहीं हुआ। सुरेश का कहना है कि उसकी बहन उसे समझा कर घर भेज दिया और कहा कि संतोष तीन-चार दिन के बाद जब नॉर्मल हो जाएगा तो उसे भी भेज दिया जाएगा। बुधवार की भोर साढे तीन बजे के आसपास संतोष अपनी बुआ के घर से कहीं लापता हो गया। परिजन हर संभावित स्थान पर खोज किया पर उसका पता नहीं चल रहा है। संतोष की मां राना देवी का रो-रोकर बुरा हाल रहा। परिजन आसपुर देवसरा थाने में गुमशुदगी की तहरीर देकर किशोर के खोजे जाने की मांग की है।