डिजिटल क्रॉप सर्वे से होगी किसानों की तरक्की: बीडीओ
डिजिटल क्रॉप सर्वे से होगी किसानों की तरक्की: बीडीओ

डिजिटल क्रॉप सर्वे से होगी किसानों की तरक्की: बीडीओ
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी विकासखंड परिसर में बुधवार को डिजिटल क्रॉप सर्वे योजना के लिए पंचायत सहायकों का प्रशिक्षण कराया गया। इस सर्वे योजना से खेत बोई जाने वाली फसलों व क्षेत्रफल की अब सटीक जानकारी मिल सकेगी। इसके अलावा डिजिटल सर्वे से घर बैठे खेत में बोई गई फसल की रिपोर्ट लगाने की मनमानी पर भी अंकुश लगेगा।तहसीलदार मनोज कुमार राय ने कहा कि भारत सरकार ने किसानों को योजनाओं का सही लाभ मिले इसके लिए गुणवत्तापूर्ण डिजिटल सर्वे की कार्य योजना लागू किया है। मोबाइल एप से चलने वाले एग्री स्टैक से सर्वे किया जाएगा, इसमे गाटा संख्या में पहुंचने पर ही एप काम करेगा। प्रशिक्षण मिलने के बाद लोग आराम से इसे चला सकते हैं। बीडीओ मधुकर शुक्ला ने कहा कि डिजिटल क्रॉप सर्वे से किसानों को बहुत जरूरी लाभ मिलेंगे। इनमें किसानों को कृषि उपज बेचने के लिए अब अपने दस्तावेजों का बार बार सत्यापन कराने से मुक्ति मिल जाएगी। इसके साथ ही फसल से जुड़ी सारी अहम जानकारी भी किसानों को एक जगह मिल जाएगी। कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक विमल कुमार ने कहा कि इस सर्वे से किसानों को अपनी उपज न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर बेचना आसान हो जायेगा। इसके अलावा फसल को नुकसान होने की स्थिति में किसानों को वास्तविक क्षति का मुआवजा मिलना भी आसान होगा। साथ ही सरकार को यह पता होगा कि किस किसान ने किस खेत में कौन सी फसल लगाई है। ऐसे में किसानों को फसल से संबंधी कोई भी सलाह आसानी से मिल जाएगी। एडीओ पंचायत धनंजय कुमार, एडीओ आईएसबी राजेश कुमार गौतम, पंचायत सचिव ध्रुव जायसवाल, अखिलेश यादव, पवन सरोज, अभिषेक रावत आदि मौजूद रहे।