उद्यान से जुड़ी खेती करने का जिलाधिकारी ने दिया जोर
उद्यान से जुड़ी खेती करने का जिलाधिकारी ने दिया जोर

उद्यान से जुड़ी खेती करने का जिलाधिकारी ने दिया जोर
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी।विकासखंड बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के शेखपुर अठगवां गांव में सोमवार दोपहर 2:00 बजे सेवानिवृत्ति स्टांप आईजी अरविंद सिंह के यहां जिलाधिकारी ने पहुंच कर लगे आठ बीघा केला की खेती का निरीक्षण किया ।और इस दौरान उन्होंने उद्यान संबंधी खेती करने पर किसानों को प्रेरित किया जिसमें आगे कहा कि किसानों को समूह में खेती करने की बात कही और केला, मछली पालन, मशरूम, स्ट्रॉबेरी, पुष्प संबंधित खेती करने पर जोर दिया और आगे कहा कि इसमें किसानों को मुनाफा मिलता है ।और कृषि विज्ञान के तहत गांव में कार्यशाला चलाई जाती है और किसानों को प्रेरित किया जाता है। इस दौरान डी एच ओ सुनील शर्मा, उद्यान निरीक्षक राज कुमार पटेल,प्रधान आलोक सिंह, पप्पू मिश्र, घनश्याम पांडे ,असलम, लड्डू, सहित किसान किसान मौजूद रहे।