डीजे बजाने को लेकर हुई मारपीट में चार के खिलाफ मुकदमा

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। डीजे बजाना बजने को लेकर हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के रमईपुर गांव के रहने वाले रामप्यारे तिवारी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि बीते 31 अगस्त की रात की 12:00 बजे डीजे बजाने को लेकर विपक्षियों से कहा सुनी हो गई थी। जिसमें विपक्षी एक राय होकर उनके घर पर धावा बोलकर मारपीट की थी। मारपीट की इस घटना में उन्हें तथा उनके घर की महिलाओं को चोटे आई थी। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत शिकायत पर रामदुलार रोहित रामदुलार का दामाद, जटाशंकर व प्रिया मिश्रा के खिलाफ घर मे घुस कर मारपीट गाली गलौज समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।