मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की पट्टी मंडल की बैठक हुई संपन्न

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी।भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जी के निर्देशन में आज दिनांक 3 अगस्त 2023 को तनुज शॉपिंग मॉल के बगल मंडल अध्यक्ष शिवकुमार वर्मा की अध्यक्षता में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की बैठक संपन्न हुई, जिसमें सर्वप्रथम पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया, मंडल प्रभारी एवं जिला पंचायत सदस्य पूनम इंसान जी ने बैठक में आए हुए सेक्टर संयोजक,सेक्टर प्रभारी,बूथ अध्यक्ष,आईटी प्रमुख तथा अन्य उपस्थित लोगों को संगठन के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्येक सेक्टर संयोजक को बूथ की मतदाता सूची एवं फॉर्म देकर नाम बढ़ाने एवं घटाने के लिए निर्देशित किया,कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री एवं जिला योजना समिति के सदस्य रामचरित्र वर्मा ने किया मंडल अध्यक्ष ने आए हुए कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया |