जमीन कब्जा करने के मामले में घर तोड़ते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली से रौदने का प्रयास

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी।आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के सयादा बेगम पत्नी वारिस अली निवासी सैफाबाद ने लिखित शिकायती पत्र देकर बताया कि रविवार लगभग 9:00 बजे उसके घर धनाईराम यादव पुत्र राजदेव यादव,राजेश कुमार यादव,राकेश कुमार यादव पुत्रगण धनाईराम यादव और शेर बहादुर यादव पुत्र सभाजीत यादव निवासी हराईपट्टी और कई अज्ञात लोगों के साथ घर पर अवैध असलहा लेकर आए। और जमीन कब्जा करने के लिए घर वालों को मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए बुरी तरह मारने पीटने लगे। और पीड़ित की बहू के साथ अश्लील हरकत करने लगे। उसके बाद बहू और बच्चे भाग कर घर में घुस गए,।पीड़ित का आरोप है कि जान से मार डालने की नीयत से ट्रैक्टर ट्राली बैक करके पूरा घर तोड़ते हुए ट्रैक्टर को घर में घुस कर घर वालों को रौदने का प्रयास किया। जिससे घर गिर गया घर वालों की किसी तरह जान बची। पीड़ित का आरोप है कि चूल्हा चौका सब तोड़ दिया और सारा सामान भी फेंक दिया। घर में घुसकर बुरी तरह मारे पीटे और अश्लील हरकत किया,घर वालों की हल्ला गुहार मचाने पर आसपास के लोग पहुंच गए। उसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।इस मामले में थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा संजय पाण्डेय ने बताया की मुकदमा दर्ज कर दो अभियुक्तों को जेल भेजा गया है।