कुएं में गिरे गोपुत्र को फायर कर्मियों ने सुरक्षित निकाला बाहर

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

पट्टी। कुएं में गिरे गोपुत्र को फायर कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया पट्टी कोतवाली क्षेत्र के दुकरा गांव निवासी रामसूरत सिंह के कुएं में अरविंद सिंह के गाय का बछड़ा गिर गया ग्रामीणों ने काफी निकालने का प्रयास किया जब नहीं निकल सका तो घटना की सूचना फायर कारी को दी गई सूचना मिलते ही फायर कर्मी गांव पहुंचे और पीएम में गिरे जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।