बाजार आए युवक की सारे राह पिटाई पुलिस को दी गई तहरीर
बाजार आए युवक की सारे राह पिटाई पुलिस को दी गई तहरीर

बाजार आए युवक की सारे राह पिटाई पुलिस को दी गई तहरीर
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। राखी की खरीदारी करने बाजार आए युवक की को रंजिश के चलते जमकर मारा पीटा गया। घायल युवक कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।कोतवाली क्षेत्र के कंजा सराय गुलामी गांव निवासी राकेश पुत्र राम लखन ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि बीते 28 अगस्त की रात उसके घर पर आर्केस्ट्रा था जहां पर भीड़ अधिक होने के कारण कुछ लोगों को वह शांत होकर बैठने की नसीहत दिया था इसी बात से नाराज लोगों ने बुधवार को जब वह करेला बाजार राखी की खरीदारी करने आया तो उसे घेर लिया गया और लाठी दांडी तथा लात घुसे से जमकर मारा पीटा गया। जिससे उसे गंभीर चोटे आई थी। घायल ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी पट्टी भेजा है।