महाविद्यालय के लिए निकली छात्रा लापता पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी की रिपोर्ट

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। घर से महाविद्यालय जाने के लिए निकली छात्रा लापता हो गई है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।आसपुर दूसरा थाना क्षेत्र के ढकवा पूरा गांव निवासी शिवराम गुप्ता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है उनकी 21 वर्षीय बेटी शिवानी गुप्ता सिंगरामऊ स्थित महाविद्यालय में छात्र है। मंगलवार को दिन में 11 बजे वह स्कूल जाने की बात कह कर घर से निकली और लौट कर नहीं आई। हर संभावित स्थान पर उसकी खोज की गई पर पता नहीं चला। बुधवार को पीड़ित पिता आसपुर देवसराय थाने पहुंचा और बेटी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।