सज गई राखी व मिठाई की दुकानें, बढ़ी चहलकदमी

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। आसपुर देवसरा। रक्षाबंधन को लेकर नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में राखी, मिठाई व गिफ्ट की दुकानें सजी रहीं। इस बार भी चाइनीज राखियां बाजार से नदारद रहीं। वहीं राखी की दुकानों पर बिक्री बढ़ गई। उधर, मिठाई और गिफ्ट की दुकानें भी सजकर तैयार हैं, जहां ग्राहकों की भीड़ उमड़ी रही। इस बार भी सूखे मिठाइयों की मांग अधिक रहीं। इस दौरान बहनों को देने के लिए गिफ्ट की दुकानों पर भी भीड़ लगी रही।रक्षा बंधन पर बहनें अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधने के लिए बेसब्री से इंतजार करती रहीं। वहीं भाई भी बहनों को उपहार देने के लिए कुछ खास तैयारी करते दिखे और वे भी खासे दिन का इंतजार कर रहे हैं। इस बार रक्षासूत्र, धागा, स्टोन व नग के साथ ही स्पाइडर मैन, आदि की राखियां बाजारों में बिक रही हैं। जबकि चाइनीज राखियां नदारद रहीं। बुधवार को बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधने के लिए राखियों की खरीददारी की। इसके साथ ही मिष्ठान की भी खरीददारी की। वहीं भाइयों ने बहनों को उपहार देने के लिए गिफ्ट की खरीददारी की। इस बार सूखे मिठाइयों की मांग अधिक रही। सुरक्षा के मद्देनजर बाजारों में पुलिस चक्रमण करती रही। रक्षाबंधन पर्व पर मिठाइयों की मांग बढ़ गयी।