शिव मंदिर के बगल जमीनी विवाद में हुई मारपीट मामले में सात लोगों पर बलवा की रिपोर्ट,

 

छात्र पर फायरिंग मामले में हत्या के प्रयास की रिपोर्ट

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

पट्टी। कस्बे में मेला मैदान स्थित शिव मंदिर के बगल की खाली जमीन को लेकर हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने सात लोगों के विरुद्ध बलवा मारपीट समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। इधर घर लौट रहे छात्र पर रंजिश में फायरिंग मामले में भी सात लोगों पर हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज की गई है। कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में कस्बा निवासी अनिल खंडेलवाल ने आरोप लगाया है कि सोमवार को कस्बे के मेला मैदान स्थित शिव मंदिर पर रुद्राभिषेक के पश्चात हवन का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान जमीनी रंजिश को लेकर कस्बे के ही अशोक गुप्ता विनोद गुप्ता, मनोज गुप्ता, किशन जायसवाल ,गोलू जायसवाल, राहुल गुप्ता, निवासी कस्बा एवं सभाजीत शर्मा निवासी सहसपुर वहां पहुंचे और हवन कुंड में पानी डाल दिया। जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने उनके पुत्र रोमिल खंडेलवाल व सुमित को मारा पीटा जिसमें सुमित को गंभीर चोटें आई। इस दौरान वहां प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे राघव खंडेलवाल, ओम, संस्कार, गोकुल, लक्ष्य व प्रभांशु को भी मारा पीटा गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध बलवा, मारपीट, कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न करने समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। इधर पर्वतपुर सुलेमान गांव निवासी राजेश सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उनका पुत्र शिवांश सिंह प्रयागराज में पढ़ाई करता है। छुट्टी में घर आ रहा था। इस दौरान पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी गांव बींद के सचिन यादव, राहुल यादव, पिंटू यादव ,धीरज यादव, वेनिस यादव ,अरविंद यादव एवं सचिन यादव ने उसे रास्ते में मारा पीटा और उस पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग की। पुलिस ने पिता की तहरीर पर सभी नामजद आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास, बलवा मारपीट समय विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।