सीमा पर सैनिकों का और डियुटी पर पुलिस कर्मियों का सम्मान होना बहुत जरूरी… प्रमोद दुबे, भाई बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व है रक्षाबंधन…. कमलेश दुबे, छात्र-छात्राओं और क्षेत्र वासियों की करता रहूंगा सुरक्षा… अवनीश सिंह, जामताली में -छात्राओं ने चौकी प्रभारी जामताली अवनीश सिंह को बांधी राखी, जामताली में रक्षाबंधन के पूर्व किया गया कार्यक्रम का आयोजन..
सीमा पर सैनिकों का और डियुटी पर पुलिस कर्मियों का सम्मान होना बहुत जरूरी... प्रमोद दुबे, भाई बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व है रक्षाबंधन.... कमलेश दुबे, छात्र-छात्राओं और क्षेत्र वासियों की करता रहूंगा सुरक्षा... अवनीश सिंह, जामताली में -छात्राओं ने चौकी प्रभारी जामताली अवनीश सिंह को बांधी राखी, जामताली में रक्षाबंधन के पूर्व किया गया कार्यक्रम का आयोजन..

सीमा पर सैनिकों का और डियुटी पर पुलिस कर्मियों का सम्मान होना बहुत जरूरी… प्रमोद दुबे,
भाई बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व है रक्षाबंधन…. कमलेश दुबे,
छात्र-छात्राओं और क्षेत्र वासियों की करता रहूंगा सुरक्षा… अवनीश सिंह,
जामताली में -छात्राओं ने चौकी प्रभारी जामताली अवनीश सिंह को बांधी राखी,
जामताली में रक्षाबंधन के पूर्व किया गया कार्यक्रम का आयोजन…
![]()
![]()
![]()
प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज तहसील क्षेत्र के संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय जामताली में सोमवार को रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि चौकी प्रभारी जामताली अवनीश सिंह को स्कूल की छात्राओं द्वारा माथे पर तिलक लगाकर कलाई में रक्षा सूत्र बांधा गया। और मुंह मीठा कराया गया। इस दौरान प्रधान प्रमोद दुबे ने कहा कि देश की सीमा पर फौजी भाइयों के लिए राखी का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। पुलिस के जवान भी रक्षाबंधन के पावन पर्व पर घर नहीं जा पाते हैं और क्षेत्र की सुरक्षा में लगे रहते हैं। पुलिस कर्मियों के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर छात्राओं ने सम्मान देने के साथ सराहनीय कार्य किया।कार्यक्रम मे शिवगढ़ प्रधान संघ अध्यक्ष कमलेश दुबे ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से रिश्तो की डोर मजबूत होती है। और भाई-बहन का पवित्र रिश्ता और प्रगाढ होता है। मुख्य अतिथि चौकी प्रभारी जामताली अवनीश सिंह ने रक्षा सूत्र बंधवाने के बाद छात्र छात्राओं और क्षेत्र वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जब तक जामताली का चौकी प्रभारी रहूंगा तब तक छात्र- छात्राओं और जामताली क्षेत्र वासियों के मान सम्मान पर आच नहीं आने दूंगा।और उन्होंने छात्र-छात्राओं के सुरक्षा का वचन भी दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रधान प्रमोद दुबे, शिवगढ़ प्रधान संघ अध्यक्ष कमलेश दुबे, पूर्व प्रधान राकेश दत्त मिश्र, राधा कृष्ण मिश्र, रामानंद ओझा, रूद्रा़ंश चतुर्वेदी,प्रमोद मिश्र, बालमुकुंद मौर्य, शिवम दुबे, इंद्रजीत शर्मा, राजकुमारी पटेल, श्यामली वर्मा, कुमुद सिंह शिक्षक अभिभावक छात्र छात्राएं सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट, ज्ञान सिंह पी आई न्यूज़ प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश