विद्यालय जा रहे बी०ए० के छात्र की पिटाई 

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

पट्टी। विद्यालय के जारहे बी,ए, के छात्र को घात लगाए बैठे लोगों ने जमकर पीट दिया। सूचना पर पहुंची परिजन पुलिस को सूचना देने के साथ सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया।जनपद सुल्तानपुर के तातोमुरैनी गांव के रहने वाले रमाशंकर मौर्य का पुत्र रोशन लाल मौर्य बी•ए• का छात्र है। सोमवार की सुबह रोशन अपने घर से ढिढुई कॉलेज के लिए निकला । 8:15 बजे के आसपास जब वह ढिढुई पावर हाउस के समीप पहुंचा था कि इसी बीच पहले से घात लगाए बैठे लोगो ने उसे रोक लिया। मां-बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लाठी डंडों से पिटाई करने लगे। युवक की पिटाई देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मार देने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। पीड़ित छात्र ने अपने मोबाइल से घटना की जानकारी परिजनों को दी । सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल छात्र को लेकर पट्टी कोतवाली आए। जहां से पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए सी•एच•सी भेजा। मामले में घायल क्षात्र के पिता ने प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में कोतवाल नंदलाल सिंह का कहना है कि प्रार्थना पत्र मिला है। जांच कर कर दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।