बैनामी की जमीन का धोखे से एग्रीमेंट करने पर 9 के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

पट्टी। बेनामी की जमीन का धोखे से एग्रीमेंट होने की जानकारी पर नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है मामला कस्बे के पट्टी खास मोहल्ले से संबंधित है।पट्टी खास के रहने वाले संदीप कुमार जायसवाल ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह तरदहा गांव के रहने वाले सुभाष चन्द्र सुत बालमुकुंद पांडे से कुम्हिया स्थित एक जमीन का बैनामा लिया था और उसे पर काबिज दाखिल चला आ रहा है। आरोप है कि इसी जमीन का जाल फरेब करके कुसुम देवी पत्नी कृपा शंकर शुक्ला निवासी ग्राम फिरोजपुर थाना बादलपुर जनपद जौनपुर बिना किसी अधिकार के सुनील कुमार, राजेश कुमार, रवि कुमार, संतोष कुमार, प्रवीण सिंह, अमित कुमार, राहुल कुमार, संदीप कुमार के पक्ष में एग्रीमेंट कर दिया। जबकि ना तो उनका खतौनी में नाम है और ना ही उनका कोई इस भूमि पर अधिकार है। इस मामले की शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की तो पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी जालसाजी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।