निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ो ग्रामीणों का हुआ इलाज
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ो ग्रामीणों का हुआ इलाज

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ो ग्रामीणों का हुआ इलाज
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। ग्राम सभा बेसार मे मॉडल गाँव के अंतर्गत चतुर्भुज धाम पर स्वास्थ शिविर कैंप का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान कंचन देवी, और अधीक्षक अखिलेश जायसवाल के निर्देशन में आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में ग्राम सभा के आसपास के गांव के लोगों लोग भी पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। जिसमे आँखों की जांच, एलोपैथिक, होमियो पैथिक, आयुर्वेदिक के माध्यम से उपस्थित चिकित्सकों ने मरीज को निशुल्क दबाव उपलब्ध कराई इस दौरान होम्योपैथिक के 182 आयुष्मान गोल्डन कार्ड निर्माण के लिए 225 आयुर्वेद के लिए 58 एमडी स्क्रीनिंग के लिए 18 आई स्कैनिंग एवं चश्मा के लिए 12 एलोपैथ के 225 टीवी स्कैनिंग 25 आभा आईडी के 7 मरीज का इलाज किया गया। शिविर में डॉक्टर एसएम खान एम आई ओ ज्ञान प्रकाश, बीपीएम सीपीएम मोहम्मद वसीम सिद्दीकी इम्तियाज अली सी एच ओ रूबी समेत तमाम चिकित्सा स्टाफ मौजूद रहा।