घर में घुसकर छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
घर में घुसकर छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

घर में घुसकर छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी।घर में सो रही 20 वर्षीय युवती के साथ घर में घुसकर पड़ोसी युवक ने छेड़छाड़ वा मारपीट की। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती अपनी मां के साथ आसपुर देवसरा थाने पहुंची। पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में उसने आरोप लगाया कि 26 27 की रात 3:00 बजे जब वह अपने घर के अंदर सो रही थी। इस दौरान पड़ोस का एक युवक उसके घर में घुस गया। उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। जिसका विरोध करने पर आरोपी युवक ने उसके साथ मारपीट की और गालियां दी। इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सुनील निवासी अतरौरा मीरपुर के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट वा गाली गलौज की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।