हवन पूजन कार्यक्रम में डाला अड़ंगा ,

पूजा कर रहे लोगों को लोगों के साथ की मारपीट,

मामला पट्टी नगर के मेला मैदान स्थित प्राचीन शिव मंदिर का

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी।नगर के मेला मैदान स्थित शिव मंदिर में सावन के प्रथम सोमवार से चल रहे रुद्राभिषेक कार्यक्रम के आठवें दिन सोमवार को रुद्राभिषेक के बाद चल रहे हवन पूजन कार्यक्रम को पहुंचकर कुछ लोगों ने रोक दिया। इसका विरोध करने पर विपक्षियों ने पूजन कार्यक्रम कर रहे श्री राम जी लाल सेवा समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार खंडेलवाल व उनके दोनों पुत्रों के साथ उनके परिवार के अन्य लोगों को पीट कर घायल कर दिया। इसमें दो लोगों की स्थिति गंभीर है। मामले में दोनों पक्षों द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।नगर के शिव मंदिर के बगल खाली पड़ी जमीन नगर निवासी अनिल कुमार खंडेलवाल के पूर्वजों ने मंदिर को दान स्वरूप दे दी है इस जमीन पर अब खंडेलवाल सेवा समिति द्वारा सार्वजनिक धर्मशाला बनाए जाने की योजना बनाई गई। इसको लेकर सेवा समिति द्वारा नगर निवासियों के साथ बैठक कर इसकी व्यापक रूपरेखा तय की गई। बाद में इस जमीन पर नगर के अशोक कुमार गुप्ता के परिजन अपना दावा भी पेश किया। खाली पड़ी जमीन पर नगर के लोगों द्वारा अपने चार पहिया वाहन खड़ी किया जा रहा था सोमवार को रुद्राभिषेक के बाद इस भूमि पर हवन कार्यक्रम के लिए भूमि खाली कराई जा रही थी। इसी दौरान विपक्षी पहुंचे। कहां सुनी के बाद दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। वहां पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया। इस दौरान अशोक कुमार गुप्ता विनोद कुमार गुप्ता मनोज कुमार गुप्ता सहित अन्य पत्थरबाजी व लाठी डंडा लेकर लोगों के साथ मारपीट की। रोमिल खंडेलवाल व राघव खंडेलवाल घायल हो गए। दोनों को सीएचसी पहुंचाया गया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। मामले में दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे की पिटाई की तहरीर दी गई है।