आबादी की भूमि से पेड़ काटने का आरोप, पट्टी कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर आठगांव गांव का मामला
आबादी की भूमि से पेड़ काटने का आरोप, पट्टी कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर आठगांव गांव का मामला

आबादी की भूमि से पेड़ काटने का आरोप, पट्टी कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर आठगांव गांव का मामला
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। कोतवाली इलाके के शेखपुर अंठगवा गांव की रहने वाली एक विधवा महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी भूमि धरी जमीन से पड़ोसियों ने चिलबिल का पेड़ काट ले गए। इसकी जानकारी होने पर पीड़िता ने पूछताछ करने के लिए गई तो उक्त पड़ोसियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिए।कोतवाली इलाके के शेखपुर अंठगवा गांव की रहने वाली मीता देवी ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसके भूमि भारी जमीन में लगे चिलबिल का पेड़ उक्त पड़ोसियों ने काटकर उठा ले गए। जब इसकी जानकारी पीड़िता को हुई तो उसने मामले में पूछताछ करने के लिए गई तो उक्त लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिए। पीड़िता विधवा महिला ने मामले में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुटी हुई है।