पेट्रोल भराने जा रहे युवक की पिटाई , पट्टी इलाके के रायपुर गांव का मामला
पेट्रोल भराने जा रहे युवक की पिटाई , पट्टी इलाके के रायपुर गांव का मामला

पेट्रोल भराने जा रहे युवक की पिटाई , पट्टी इलाके के रायपुर गांव का मामला
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। पेट्रोल भरने जा रहे हैं युवक को रास्ते में रोक कर कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। युवक ने प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की माग की है। रायपुर गांव के रहने वाले मनीष पाठक पुत्र संतोष कुमार रविवार की दोपहर 2:30 बजे के आसपास अपनी कार लेकर पेट्रोल भगाने के लिए पेट्रोल पंप पर गया हुआ था। रास्ते मे घात लगाए बैठे पांच लोग उसे रोक लिया और मार पीट उसकी जेब से ₹300 निकाल लिए । पीड़ित ने एक नाम जब चार अज्ञात के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर जाट-पाताल में जुटी हुई है।