पट्टी में सब्जी मंडी में दुकानदार भिड़े एक की पिटाई पुलिस से की गई शिकायत

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। मामूली बात को लेकर सब्जी मंडी में दुकानदार आपस में भिड़ गए। एक दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी गई ।पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मां की है। गडौरी खुर्द गांव के रहने वाले मनोज कुमार वर्मा पट्टी रानीगंज रोड पर बहेलिया पुर गांव के समीप सब्जी मंडी में सब्जी की दुकान चलाता है । रविवार की सुबह 10:30 बजे के कांटा को लेकर पड़ोसी दुकानदार से विवाद हो गया। इसके बाद पड़ोसी दुकानदार अपने साथियों को लेकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। जिससे सब्जी मंडी में अफरा तफरी मच गई। पीड़ित ने मामले में पड़ोसी दुकानदारों पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मां की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।