पट्टी में सैकड़ो सपा कार्यकर्ताओं ने कस्बे में निकाली साइकिल रैली
पट्टी में सैकड़ो सपा कार्यकर्ताओं ने कस्बे में निकाली साइकिल रैली

पट्टी में सैकड़ो सपा कार्यकर्ताओं ने कस्बे में निकाली साइकिल रैली
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। रविवार को दोपहर में कस्बे समेत विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने साइकिल यात्रा निकाली। क्षेत्र के अलग-अलग स्थान से समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्रा निकाली गई। साइकिल व बाइक पर सवार होकर सपा कार्यकर्ता पट्टी कस्बे में हनुमान मंदिर से लेकर बीबीपुर चौराहा होते हुए करेला के लिए यह साइकिल रैली निकाली गई। इस दौरान सपा के कार्यकर्ता साइकिल व बाइक पर सवार होकर तरह-तरह के नारे लगाते नजर आए। साइकिल रैली में वर्तमान बीजेपी सरकार पर बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई समेत तमाम मुद्दों को लेकर सपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी नारेबाजी करते नजर आए। रामाशंकर यादव, प्रमोद कुमार पटेल समेत सैकड़ो सपा कार्यकर्ता साइकिल रैली में शामिल रहे।