शहीद स्थल रूर में पीएसी बैंड ने राष्ट्रभक्ति गीतों के साथ किया शहीदों को नमन

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। तहसील स्थित शहीद स्थल रूर में राष्ट्रीय गीत की धुन बजाकर शहीदों को याद किया गया इस दौरान शहीद किसानों के परिजन, क्षेत्रीय ग्रामीण व पुलिसकर्मी मौजूद रहे। सभी लोगों ने वीर जवानों की शहादत को याद करते हुए उन्हें नमन किया।शासन की मंशानुरूप इस समय आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर सपूतों के सम्मान में शाहिद स्थलों पर राष्ट्रीय गीत की धुन पर पीएसी जवानों द्वारा बैंड बाजा कर उन्हें नमन किया जा रहा है। शनिवार की शाम को धूमनगंज प्रयागराज चतुर्थ वाहिनी पीएसी के जवानों ने शहीद स्थल रूर पर पहुंचकर राष्ट्रीय धुन के साथ बैंड बजाना शुरू किया तो लोग भावुक हो गए । पीएसी जवानों द्वारा राष्ट्रगान की धुन भी बजाई गई । इस दौरान चौकी इंचार्ज वारिज से बात करने पर उन्होंने बताया कि देश सेवा के लिए अपनी जान देने वाले शहीदों के प्रति लोगों को हमेशा सम्मान का भाव रखना चाहिए उनके आदर्शो और मूल्यो पर चलना हमारा कर्तव्य है । शहीदों के सम्मान में पीएसी के जवानों द्वारा राष्ट्रीय धुन बजाकर उनका सम्मान किया गया । इस दौरान चौकी इंचार्ज वारिज, कन्हैयालाल ,लालजी राम, जय कुमार पांडे ,गोविंद, राहुल, वंश बहादुर सिंह ,दिनेश सिंह ,मुन्ना सिंह, अरविंद वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।