दिव्यांग विधवा महिला का नहीं बनने दे रहे हैं आवास शिकायत
दिव्यांग विधवा महिला का नहीं बनने दे रहे हैं आवास शिकायत

दिव्यांग विधवा महिला का नहीं बनने दे रहे हैं आवास शिकायत
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। कोतवाली क्षेत्र के अतरौरा गांव की रहने वाली एक दिव्यांग महिला ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह अपनी जमीन में आवास का निर्माण कर रही है। विपक्षियों द्वारा निर्माण कार्य नहीं करने दे रहे हैं। मामले में पीड़िता दिव्यांग महिला ने प्रार्थना पत्र देकर आवास निर्माण कराए जाने की मांग की है।कोतवाली क्षेत्र के अतरौरा गांव की रहने वाली दिव्यांग महिला संगीता देवी स्वर्गीय कल्लू राम ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसका आवास सरकार से आया हुआ था। वह अपनी जमीन में मकान निर्माण कार्य कर रही थी इसी बीच गांव के पड़ोसी आए और दबंगई के बल पर निर्माण कार्य रोक दिए। आरोप है कि पड़ोसी पैसे की मांग कर रहे हैं बोले कि पैसा अगर नहीं दोगी तो आपका मकान का निर्माण नहीं करने देंगे। पीड़िता दिव्यांग महिला ने मामले में पड़ोसियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में नंदलाल सिंह कोतवाल का कहना है कि प्रार्थना पत्र मिला है जांच कर सत्यता के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।