छात्रा को हुआ तेज बुखार क्लास में गिरकर हुई अचेत,कॉलेज के प्राचार्य ने भेजा हॉस्पिटल
छात्रा को हुआ तेज बुखार क्लास में गिरकर हुई अचेत,कॉलेज के प्राचार्य ने भेजा हॉस्पिटल

छात्रा को हुआ तेज बुखार क्लास में गिरकर हुई अचेत,कॉलेज के प्राचार्य ने भेजा हॉस्पिटल
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी।तहसील पट्टी नगर क्षेत्र में संचालित रामराज इंटरमीडिएट कॉलेज में शनिवार को पढ़ाई शुरू हो गई थी। छात्र और छात्राएं क्लास में बैठकर गुरुजनों से शिक्षा प्राप्त कर रहे थे। इसी बीच कक्षा दस की छात्रा सोनी तिवारी पुत्री बिंदु तिवारी असुढी गांव की रहने वाली छात्र को तेज बुखार होने से क्लास में गिरकर अचेत हो गई। आस पास की छात्राओं ने मामला कॉलेज के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मिश्र को दिया तो उन्होंने छात्रा के परिजनों को टेलीफोन के जरिए सूचित कर अचेत छात्र को सीएचसी पट्टी भेजा। जहां पर उसका समुचित इलाज होने के बाद चिकित्सकों ने घर भेज दिया।