पट्टी तहसील के फरियादियों की कब होगी सुनवाई लटक रहा ताला

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

पट्टी।तहसील में लगभग माह भर से तहसील क्षेत्र के प्रमुख 56 गांव काटकर सदर तहसील प्रतापगढ़ में जोड़े जाने पर तहसील के अधिवक्ताओं ने हड़ताल व तालाबंदी कर हड़ताल जारी कर दिया। जिससे अधिकारी समुचित स्थान पर बैठकर सुनवाई सुनिश्चित नहीं कर पा रहे हैं। नतीजा यह हो रहा है कि फरियादियों को अपनी पीड़ा लिए हुए भटकना पड़ रहा है। निराश लौट कर वापस जा रहे हैं शनिवार को इस विषय पर अधिवक्ताओं से अलग-अलग राय लिया गया तो अधिवक्ता शिव शंकर सिंह ने कहा अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है और तालाबंदी जारी रहेगी। जबकि तहसील बार एसोसिएशन के महामंत्री अनिल कुमार सिंह ने कहा तैनात उप जिलाधिकारी पट्टी देश दीपक सिंह व तहसीलदार मनोज राय की मनमानी से 56 गांव तहसील क्षेत्र से अलग हुआ है। जब तक इनका स्थानांतरण नहीं हो जाता तालाबंदी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सोमवार को अधिवक्ताओं के साथ एक बैठक फिर आहूत की गई है जिसमें समुचित निर्णय लिया जाएगा। वादकारियों और फरियादियों का निराश जाना तहसील के लिए चिंतनीय है।बार एसोसिएशन पट्टी के अध्यक्ष राधा रमण मिश्रा ने कहा बैठक में निर्णय लिया जाएगा उसके बाद जो नजर आएगा सर्वप्रथम मान्य होगा। इस दौरानअधिवक्ता अंबरीश तिवारी ने कहा अधिवक्ताओ के लड़ाई में शामिल हूं जो भी निर्णय लिया जाएगा संगठन द्वारा स्वीकार किया जाएगा।