अराजक तत्वों ने लगाई मेडिकल स्टोर में आग मेडिकल स्टोर संचालक ने दिया पुलीस को लिखित सूचना आरोपी अभी पकड़ के बाहर

पवन कुमार संवाददाता

प्रतापगढ़ / आसपुर देवसरा  थाना के अंतर्गत अमरगढ़ बाजार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़ हॉस्पिटल के गेट के सामने बैजलपुर गांव के निवासी आशीष कुमार सिंह पुत्र सुरेंद्र प्रताप सिंह मेडिकल स्टोर खोल रखा है कल बीती रात इनके मेडिकल स्टोर में कुछ अराजक तत्वों द्वारा मेडिकल स्टोर में सटर के नीचे से, आग लगा दी और फरार हो गए गनीमत रही की दुकान में कोई नुकसान नही हुआ दवा सब बाल बाल बच गई पीड़ित आशीष कुमार सिंह ने, इसकी लिखित शिकायत थाना आसपुर देवसरा में दी है, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।