जर्जर बैरक के ध्वस्ती करण का कार्य शुरू, जल्द ही मिलेगी तीन मंजिला इमारत की सौगात

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। कोतवाली परिसर में जर्जर बैरक में जान जोखिम में डालकर रह रहे पुलिस कर्मियों को जल्द ही तीन मंजिला इमारत की सौगात मिलेगी इसी के क्रम में कोतवाली परिसर में जर्जर बैरक के भवनों के ध्वस्थिकरण का कार्य करने के साथ ही नए भवनों के निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है बता दे की बारिश के मौसम में जर्जर बैरक की छत से जहां पानी टपक रहा था तो वही किसी भी समय जर्जर बैरक के ढहने का भी डर पुलिस कर्मियों को सता रहा था, मामले में निरीक्षण के दौरान उच्च अधिकारियों के समक्ष जब यह बात सामने आई तो उच्च अधिकारियों ने मामले की आला अधिकारियों को जानकारी दी इसके पश्चात जर्जर बैरक का ध्वस्थिकरण कर नए भवन के निर्माण का कार्य उच्च अधिकारियों के निर्देश पर प्रारंभ हुआ है, इससे जहां पुलिस कर्मियों को नए भवन की सौगात मिलेगी तो वही जर्जर भवन से छुटकारा भी मिलेगा।