जमीन विवाद को लेकर महिला ने लगाया मारपीट का आरोप पुलिस कर रही जांच

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी‌।कोतवाली पट्टी क्षेत्र के रेडीगारापुर गांव की रहने वाली संगीता पत्नी विनोद यादव ने शुक्रवार को कोतवाली पट्टी में लिखित शिकायती पत्र देकर बताया कि वह गौशाला पर टिन शेड लगा रही थी। पड़ोसियों को नागवर लगा।आरोप है कि एक राय होकर तीन चार लोग गौशाला पर आए और मारपीट पर आमादा हो गए। पीड़िता ने बताया कि किसी तरह वह अपने घर में भागी तो आरोपी लोग उसे पीछे से दौड़ा कर उसके घर में घुसे और उसके कपड़े फाड़ दिए। पीड़िता के हल्ला गुहार मचाने पर आसपास के अन्य लोग एकत्रित होते देखा विपक्षी मौके से भाग निकले पीड़िता ने यह भी बताया कि विपक्षियों ने फटे कपड़े में गांव में घुमाने की धमकी दिए हैं। और गाली गलौज भी किए हैं। प्राप्त शिकायत पत्र की आधार पर स्थानीय पट्टी पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।