अधिवक्ताओं ने की बैठक हड़ताल जारी रखने का लिया फैसला
अधिवक्ताओं ने की बैठक हड़ताल जारी रखने का लिया फैसला

अधिवक्ताओं ने की बैठक हड़ताल जारी रखने का लिया फैसला
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। कोहडौर सर्किल के 56 गांव काटकर सदर तहसील में जोड़े जाने से नाराज अधिवक्ता विगत एक माह से हड़ताल पर हैं। मंगलवार और बुधवार को तो अधिवक्ताओं ने उग्र प्रदर्शन भी किया था सड़क जाम करने के साथ तहसीलदार के आवास पर चल रहे खतौनी के कार्य को भी रुकवा दिया था। परीक्षा राधेश्याम बैठक में अधिवक्ताओं ने यह निर्णय लिया कि हड़ताल जारी रहेगी। बुधवार को सीआरओ प्रतापगढ़ भी अधिवक्ताओं से बातचीत कर हड़ताल समाप्त करने का प्रयास किया । उनका भी प्रयास असफल रहा। गुरुवार को अधिवक्ताओं ने करीब डेढ़ घंटे की बैठक तहसील सभागार में किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने यह निर्णय लिया कि जब तक इसका निराकरण उन्हें नहीं मिल जाता कि छप्पन गांव पट्टी तहसील के काटकर सदर में नहीं जोड़े जाएंगे, तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी। इस दौरान बार अध्यक्ष राधा रमण मिश्र, बिंदेश्वरी प्रसाद पाठक, नंदन चतुर्वेदी, अमरेश तिवारी, देवेंद्र नाथ शुक्ला, शुभम तिवारी,अशोक सिंह, दिनेश सिंह, सुरेश सिंह, चंदन सिंह, रवि सिंह, वरुण पांडे मानस त्रिपाठी उमेश तिवारी, मनीष तिवारी, समेत तमाम बार के पदाधिकारी वा वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे ।