युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन ने किया प्राथमिक विद्यालय अमरगढ़ का निरीक्षण नहीं मिल रहा है रोस्टर के हिसाब से खाना आटा ना मिल पाने के कारण दाल चावल खाने को बच्चे मजबूर
युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन ने किया प्राथमिक विद्यालय अमरगढ़ का निरीक्षण नहीं मिल रहा है रोस्टर के हिसाब से खाना आटा ना मिल पाने के कारण दाल चावल खाने को बच्चे मजबूर

युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन ने किया प्राथमिक विद्यालय अमरगढ़ का निरीक्षण
नहीं मिल रहा है रोस्टर के हिसाब से खाना
आटा ना मिल पाने के कारण दाल चावल खाने को बच्चे मजबूर
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़/पट्टी दूसरा ब्लॉक के अंतर्गत अमरगढ़ (उदय शाहपुर) ग्राम सभा की प्राथमिक विद्यालय के रोस्टर के हिसाब से खाना नहीं मिल रहा है आज रोस्टर के हिसाब से दाल रोटी था बच्चों को जबकि दाल चावल दिया गया था आज जब इसकी जानकारी किया गया तो पता लगा तो आज विद्यालय जाकर देखा गया मेरे द्वारा और ग्राम सभा के बीडीसी पिंटू सिंह भी साथ में थे आज के दिन भी दाल चावल बना था आटा नही होने के कारण रोटी नहीं बन रही है खाना भी चूल्हे पर पर बनता है रसोई के पास बगल रूम में गंदगी भरी पड़ी थी जानकारी से पता लगा बराबर चूल्हे पर ही खाना बनता है वहां की रसोइया ने बताया जब आटा मिलेगा तभी तो रोटी बनेगी इसकी जानकारी फोन के माध्यम से वीडियो देवसरा को दिया गया मेरे द्वारा उन्होंने कहा दिखाता हूं बीएसए प्रतापगढ़ फोन रिसीव नहीं हुआ वीडियो देवसरा ने फोन पर लगा रोस्टर भी मंगवाया आखिर गरीब परिवार के बच्चों के साथ इतनी बड़ी नाइंसाफी क्यों बच्चों के खाने को सरकार व्यवस्था दे रही है तो उनके हक कौन खा रहा है सरकार की योजनाओं पर पतीला लगाने वाले के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है यह हमेशा ऐसे ही उल्टा सीधा बनाकर खिलाया जा रहा है बच्चों को रोस्टर का कोई मतलब नहीं फिर क्यूं बना है बच्चों के खाने का बंद कर दिया जाए रोस्टर का हिसाब से खाना देने का जब मनमानी ही करना है तो जिलाधिकारी महोदय प्रतापगढ़ बीएसए महोदय प्रतापगढ़ माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश आपसे सादर अनुरोध है ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए जो गरीब परिवार के बच्चों के हक पर डाल रहे हैं। मामले में ए बीएसए से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल नाट रीचेबल बता रहा था। फिलहाल देखना या होगा कि ऐसे भ्रष्ट लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।