ज्वेलर्स ने लगाया थोक व्यापारी पर बेईमानी का आरोप

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी।कोतवाली  क्षेत्र के बहुता गांव के रहने वाले दिनेश कुमार सोनी पुत्र शीतला प्रसाद सोनी ज्वेलर्स के दुकानदार हैं। सुल्तानपुर जनपद में व्यापार करके परिवार का भरण पोषण करते हैं। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के एक थोक कारोबारी से सोने चांदी का लेनदेन करते हैं। बुधवार को कोतवाली पट्टी में लिखित तहरीर देकर पीड़ित दिनेश कुमार ने बताया कि 20 अगस्त को वह पट्टी बाजार आया हुआ था। इतने में थोक कारोबारी आरोपी उसे पड़कर हिसाब करने अपने घर लेकर चला गया और वहां पर हिसाब का उल्टा सीधा लेखा-जोखा मनगढ़ंत करके हिसाब से अत्यधिक हिसाब का बकाया बता कर नगदी वापस मांगने लगा। तरह-तरह की धमकी और गाली गलौज के साथ समझौतानामा पर जबरदस्ती हस्ताक्षर करवा लेने का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर स्थानीय पट्टी पुलिस मामले की जांच करने में लगी है जबकि पीड़ित ने जान माल का खतरा जताते हुए सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।