पट्टी बार के अधिवक्ताओं ने मंगलवार से शुरू किया उग्र प्रदर्शन

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़। पट्टी तहसील के 56 गांव कटकर सदर तहसील में जोड़े जाने को लेकर पट्टी तहसील के अधिवक्ता काफी दिनों से शांतिपूर्ण हड़ताल कर रहे थे। तहसील में तालाबंदी कर किसी भी अधिकारी को घुसने नहीं दे रहे थे। मंगलवार को पट्टी बार के अधिवक्ता आक्रोशित हो गए। सर्वप्रथम अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के बंगले पर चल रहे कार्य को जाकर रुकवाया। उसके बाद आकर पट्टी तहसील गेट पर सड़क को जाम कर दिया। किसी भी वाहन को इधर से उधर नहीं जाने दे रहे थे। सिर्फ स्कूली बच्चे और एंबुलेंस को छोड़कर कोई भी व्यक्ति अधिवक्ताओं के आक्रोश के चलते उधर से नहीं गुजर सका। इस दौरान बार अध्यक्ष राधारमण मिश्र का कहना है कि महीनों से हम लोगों की हड़ताल चल रही है कोई भी अधिकारी समस्या जानने के लिए मौके पर नहीं आया। जिससे अब हम लोग प्रदर्शन करने को बाध्य हैं। इस दौरान महामंत्री अनिल सिंह रवि सिंह, रमाशंकर पाठक, मनीष तिवारी, प्रदीप पांडे, वरुण पांडे, मानस त्रिपाठी, नंदन चतुर्वेदी, अमरीश तिवारी, इंद्रजीत यादव, मोहम्मद वाजिद, शुभम, समेत तमाम अधिवक्ता शामिल रहे ।