बीते दिनों घर से दवा लेने निकली विवाहित हुई लापता

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

पट्टी। आसपुर देवसरा थाना अंतर्गत मानापुर गांव की महिला बीते दिनों घर से दवा लेने के लिए पड़ोसियों से बता कर घर से निकली लेकिन घर वापस ना हुई तो पति और बेटी परेशान हो गए और खोजबीन करने लगे ।आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के मानापुर गांव की रहने वाली विवाहिता बीते दिनों पड़ोसियों से दवा लेने के लिए बाजार के लिए बता कर घर से निकली थी लेकिन जब वह घर वापस नहीं आई तो पति नंदलाल और बेटी आज थाना आसपुर देवसरा पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दी पति तहरीर में बताया कि 2 दिन पूर्व जव मैं काम पर चला गया और मेरी बेटी पढ़ने के लिए स्कूल गई तो मेरी पत्नी पड़ोस के लोगों से बताया कि मैं दवा लेने के लिए बाजार जा रही हूं लेकिन वह घर वापस नहीं आई तो हम खोजबीन करने लगे लेकिन 2 दिन तक खोजबीन करने के बाद भी कोई पता नहीं चला आज थाने पहुंचकर गुमशुदगी की तहरीर दी पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है पुलिस रिपोर्ट के आधार पर खोजबीन में जुटी हुई है ।