जीत-2.0 प्रोग्राम के अंतर्गत कोहन्दौर टी बी यूनिट में सी.एच.ओ का प्रशिक्षण सम्पन्न
जीत-2.0 प्रोग्राम के अंतर्गत कोहन्दौर टी बी यूनिट में सी.एच.ओ का प्रशिक्षण सम्पन्न

जीत-2.0 प्रोग्राम के अंतर्गत कोहन्दौर टी बी यूनिट में सी.एच.ओ का प्रशिक्षण सम्पन्न
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़- विकासखंड मंगरौरा (कोहन्दौर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में जीत 2.0 प्रोग्राम के अंतर्गत सी.एच.ओ. का प्रशिक्षण का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर भरत पाठक की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ। मुख्य प्रशिक्षक के रूप में जीत -2.0 प्रोग्राम के जिला समन्वयक सूर्यकांत तिवारी ने बताया कि क्षय रोग की रोकथाम के लिए क्षय रोगियों के परिवार के लोगों का जो एक ही रसोई से रोटी खा रहे हैं; उनका चिन्हिकरण कर उनका बचाव उपचार किया जा रहा है। इसी क्रम में जीत -2.0 प्रोग्राम के जिला फील्ड ऑफिसर आर. डी.सिंह ने टी बी क्या है? टी बी कैसे फैलती है? टी बी माइकोबैक्टीरियम नामक जीवाणु के कारण होता है; टी बी बैक्टीरिया सांस से शरीर में प्रवेश करते हैं किसी रोगी के खांसने- छिकने बात करते समय बहुत सी छोटी-छोटी बूंदे हवा में फैल जाती हैं जो संपर्क में आने वाले लोगों के शरीर में पहुंचकर रोग पैदा कर देती है। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर भरत पाठक साहब ने बताया कि टी बी किसी को भी संक्रमित कर सकती हैं ज्यादा खतरा बच्चे, बुजुर्ग, मधुमेह, डायबिटीज, एचआईवी से पीड़ित आदि लोग हो सकते हैं। इसी क्रम में जिला पी.पी.एम.समन्वयक रामेंद्र तिवारी ने टी बी लक्षण लेटेंट टी बी ,एक्टिव टी बी में क्या अंतर है एंव टी बी प्रिवेंटिव के इलाज पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोहन्दौर के सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाजर देवेंद्र कुमार ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत टीबी की स्प्यूटम जांच हेतु माइक्रोस्कोपी एवं ट्रूनॉट की सुविधा प्रयोगशाला में उपलब्ध है। यदि स्प्यूटम के नमूनों मे टी बी के कीटाणु होते हैं तो उस व्यक्ति को सक्रिय क्षय रोग होता है जिसका इलाज पूरी तरह से संभव है।इसके अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोहन्दौर के नये एस.टी.एस. रत्नाकर तिवारी ने बताया कि इलाज पर रखे गए मरीजों को निश्चय पोषण योजना के अंतर्गत 500 रुपया प्रतिमाह सीधे डीबीटी के माध्यम से मरीज के सीधे खाते में भेजा जाता है। इस मौके पर बी.पी.एम. मंजू मैडम व जीत 2.0 प्रोग्राम के टी.पी.टी. कॉउंसलर मेहताब खान एवं इत्यादि अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।