लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहा है पृथ्वी गंज बाजार,

पृथ्वीगंज बाजार में दिन-रात मिला कर तीन घंटे भी नहीं कि जा रही है विद्युत की सप्लाई

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। तहसील के पृथ्वी गंज बाजार में विद्युत की आपूर्ति हरीपुर बरदैता पावर हाउस से किया जाता है।हरीपुर बरदैता पावर हाउस पर 5 एमबीए ट्रांसफार्मर लगाया गया है। जबकि इस पावर हाउस पर 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर की जरूरत है। अधिक लोड होने के कारण लगभग एक महीने से अधिक लो वोल्टेज का समस्या बना हुआ है। इस उमस भरी गर्मी में आम जनमानस बेहाल हैं।विद्युत विभाग द्वारा पृथ्वी गंज बाजार की लाइट दिन रात आधा धुन कटौती की जा रही हैं।दिन रात में कुल मिलाकर तीन घंटे भी बिजली की सप्लाई नहीं की जा रही है।बाजार में ठीक से बिजली की सप्लाई न होने के कारण व्यापारियों का बिजनेस भी चौपट हो रहा हैजिसको लेकर पृथ्वीगंज बाजार में व्यापारियों के अंदर आक्रोश पनप रहा है। विद्युत विभाग व अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द ही समस्या का निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।व्यापारियों का कहना है कि अगर एक हफ्ते में विद्युत की सप्लाई एंव लो वोल्टेज की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो व्यापारि धरना पर बैठे के लिए मजबूर होंगे।जिसमें हकीम अंसारी, अजय गुप्ता, मुकेश गुप्ता, रंजीत जायसवाल, बनवारीलाल, संतोष कुमार ऊमर वैश्य, भरतलाल उमर वैश्य, राहुल गुप्ता।