नाग पंचमी पर किया दूध से भगवान का रुद्राभिषेक
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी।प्रत्येक सोमवार को पट्टी मेला ग्राउंड में प्राचीन शिव मंदिर पर रुद्राभिषेक हो रहा है आज छठवें सोमवार को नाग पंचमी पर्व मनाया गया। इस मौके पर महादेव का दूध से महारुद्राभिषेक किया गया। रामजीलाल खंडेलवाल सेवा समिति के तत्वधान में नाग पंचमी पर्व में मनाया गया। तत्वधान में आज के यजमान पूर्व नगर अध्यक्ष जुग्गी लाल जायसवाल रहे। पूर्व नगर अध्यक्ष जुग्गी लाल जायसवाल ने सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए समाज के हित के लिए भगवान भोलेनाथ और नाग देवता से प्रार्थना किया। और उन्होंने बताया कि शिव ही नाग स्वरूप नागेश्वर महादेव है। शिव एवं शक्ति एक दूसरे के पूरक हैं जो अर्धनारीश्वर रूप में ज्योतिमय है। भगवान की कष्ट में सर्प को धारण कर काल का आभास जनमानस को कराते हैं। इस दौरान मुख्य रूप से पवन खंडेलवाल, प्रमोद खंडेलवाल,अनिल खंडेलवाल, आंशू खंडेलवाल, मनोज खंडेलवाल (मामा), पंकज खंडेलवाल, कमलापति जायसवाल, उमेश जायसवाल, अधिवक्ता प्रमोद सिंह,पत्रकार रोहित जायसवाल,पत्रकार मनोज यादव,अमित जायसवल, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.