खाता संचालन में अवरोध डाल रहा प्रधानाध्यापक

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी।प्रधानाध्यापक द्वारा सभासद को खाता संचालन पर रोक लगाने पर सभासद ने मुख्य विकास अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी सहित कई अन्य उच्च अधिकारियों को पत्र देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।  पट्टी नगर कुम्हिया वार्ड नंबर सात की रहने वाले उषा श्रीवास्तव सभासद है । उन्होंने आरोप लगाया कि वार्ड नंबर 7 में स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा सभासद के प्रतिनिधि निशांत उर्फ गौरव श्रीवास्तव को जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए विद्यालय दुबारा न आने की बात कही। पीड़ित सभासद का कहना है कि एमडीएम की व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं की जाती है, दूध का वितरण भी नही किया जाता है। इस संबंध में पीड़ित सभासद ने उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर मामले में इंसाफ की गुहार लगाई है।