दशरथपुर मोड़ के समीप दो बाइक टकराई दो घायल एक की हालत नाजुक जिला अस्पताल रेफर

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। दशरथपुर के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई इस दुर्घटना में पिता पुत्र घायल हो गए दोनों को इलाज के लिए सीएचसी पट्टी लाया गया जहां से एक की हालत नाजुक होने पर जिला स्तर रेफर किया गया है सुल्तानपुर जनपद के रामगढ़ गांव निवासी रवि शंकर अपने पिता राम अभिलाष को लेकर किसी काम से पट्टी आया हुआ था। जहां से वह वापस लौट रहा था। इस दौरान जब वह दशरथपुर के समीप बीबीपुर समिति के सामने पहुंचा था कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे पिता पुत्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से सीएचसी पट्टी लाया गया। इस दुर्घटना में रवि शंकर का एक पैर टूट गया है। गंभीर हालत के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जबकि राम अभिलाष का इलाज सीएससी पट्टी में चल रहा है।