शव दरवाजे पर रखकर मांगों को लेकर अड़े परिजन एसडीएम के आश्वासन पर हुआ अंतिम संस्कार
शव दरवाजे पर रखकर मांगों को लेकर अड़े परिजन एसडीएम के आश्वासन पर हुआ अंतिम संस्कार

शव दरवाजे पर रखकर मांगों को लेकर अड़े परिजन एसडीएम के आश्वासन पर हुआ अंतिम संस्कार
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी।मुकदमे में गवाही देने को लेकर युवक को मारपीट कर घायल कर दिया गया था। जिसकी इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज प्रयागराज स्वरूप रानी में मौत हो गई। शनिवार की शाम 7 बजे शव घर पहुंचा तो घर पर कोहराम मच गया। परिजन शव दरवाजे पर रखकर अंतिम संस्कार से मना कर दिए। जानकारी होने पर एसडीएम पट्टी देश दीपक सिंह आसपुर देवसरा थाना अध्यक्ष संजय पांडे मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाया। अधिकारियों के समझाने के बाद दिन में करीब 12:00 बजे परिजन अंतिम संस्कार को राजी हो गए और शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए रवाना हो गए। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के सैफाबाद बाजार निवासी धर्मेंद्र शुक्ला को बीते 18 अगस्त को दिन में 11 बजे मुकदमे में गवाही देने को लेकर जमकर मारा पीटा गया था। जिससे उसे गंभीर चोटे आई थी। धर्मेंद्र के चाचा प्रदीप शुक्ला की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था। परिवार की सुरक्षा आर्थिक सहायता आदि मांगों को लेकर परिजन शव दरवाजे पर रखकर अंतिम संस्कार से इंकार कर दिए। जानकारी होने पर एसडीएम पट्टी देश दीपक सिंह मौके पर गए परिजनों को समझाया तो परिजन अंततः अधिकारियों के समझाने पर मान गए और शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर रवाना हो गए। आसपुर देवसरा थाना अध्यक्ष संजय पांडे का कहना है कि दर्ज मुकदमे में गैर इरतन हत्या की धारा बढ़ा दी गई है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।