बाइक चोरी के दो आरोपियों को पुलिस ने दो बाइक बरामद कर भेजा जेल
बाइक चोरी के दो आरोपियों को पुलिस ने दो बाइक बरामद कर भेजा जेल

बाइक चोरी के दो आरोपियों को पुलिस ने दो बाइक बरामद कर भेजा जेल
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। बाइक चोरी के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उनके निशान देही पर दो बाइक बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिया है पट्टी पुलिस ने प्रेस विज्ञप जारी करके बताया है कि पट्टी कोतवाली के अंतर्गत पृथ्वी गंज चौकी इंचार्ज हरिमोहन राजपूत व एस आई रमेश तिवारी मैं हमारा क्षेत्र की चेकिंग पर थे। इस दौरान जब वह जगदीशपुर पशु अस्पताल के पास पहुंचे थे कि एक बाइक पर तीन युवक आते दिखाई दिए। उन्हें रोक कर गाड़ी का कागज मांगा तो उनके पास कोई कागज नहीं मिला। इस दौरान विशाल गौतम व सुनील गौतम निवासी मझिगवां थाना आसपुर देवसरा को पुलिस ने पकड़ लिया। जबकि मौके का फायदा उठाकर विकास गौतम भागने में कामयाब रहा। जांच की गई तो पता चला कि बाइक चोरी की है। दोनों को थाने लाकर पूछताछ किया गया तो उनकी निशानदेही पर एक और बाइक पुलिस ने बरामद कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।