मुकदमे में गवाही देना युवक को पड़ा भारी मारपीट में घायल के प्रयागराज में हुई मौत
मुकदमे में गवाही देना युवक को पड़ा भारी मारपीट में घायल के प्रयागराज में हुई मौत

मुकदमे में गवाही देना युवक को पड़ा भारी मारपीट में घायल के प्रयागराज में हुई मौत
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। मुकदमे में गवाही देने पर विपक्षियों ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया था घायल युवक की रविवार को प्रयागराज में इलाज के दौरान मौत हो गई। आसपुर दूसरा थाना क्षेत्र के सादाबाद निवासी धर्मेंद्र शुक्ला पुत्र प्रेम सागर उम्र 40 वर्ष बीते 17 तारीख को एक मारपीट हुई थी जिसमें वह एससी एसटी के दर्ज मुकदमे में गवाह था यह मुकदमा 18 तारीख को दर्ज हुआ था और 18 तारीख को दिन में 11:00 बजे सैफाबाद बाजार में ही उसे पर किसी ने हमला कर दिया था सर में गंभीर चोटे आई थी उसे इलाज के लिए प्रयागराज में भर्ती कराया गया था जहां पर रविवार की सुबह उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई घटना की जानकारी पर घर पर कोहराम बज गया धर्मेंद्र शुक्ला के तीन बेटियां व एक बेटा है जिम अभी किसी की शादी नहीं हुई है बड़ी बेटी निया 16 वर्ष गौरी 14 वर्ष आरोही की उम्र अभी 12 वर्ष की है । जबकि एक बेटा गोविंद जिसकी उम्र लगभग 5 वर्ष बताई जा रही है। सूचना पर घर पर कोहराम मचा हुआ है।