आपका जेवरात साफ हो गया है, पांच मिनट बाद डिब्बा खोलिएगा, कहकर ठगो ने लाखो के जेवरात उड़ाए
आपका जेवरात साफ हो गया है, पांच मिनट बाद डिब्बा खोलिएगा, कहकर ठगो ने लाखो के जेवरात उड़ाए

आपका जेवरात साफ हो गया है, पांच मिनट बाद डिब्बा खोलिएगा, कहकर ठगो ने लाखो के जेवरात उड़ाए
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी।जेवरात साफ करने के बहाने घर आए ठगों ने लाखों का जेवरात ले उड़े और वहां से रफूचक्कर हो गए। खुद को ठगा महसूस कर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की लेकिन तब तक ठग वहां से फरार हो चुके थे। पीड़ित पट्टी कोतवाली में पहुंचकर आरोपियों के विरुद्ध शिकायती पत्र दिया है । पट्टी नगर वार्ड नंबर 2 के रहने वाले अनिल कुमार खरे पुत्र संकठा प्रसाद के घर पर रविवार की दोपहर लगभग 12:00 बजे दो अज्ञात व्यक्ति पहुंचे और जेवरात साफ करने की बात करते हुए घर के जेवरात मांगे उन पर विश्वास करके घर की महिलाएं तथा अनिल ने घर में रखा हुआ जेवरात साफ करने के लिए उन दोनों को दे दिया। हाथ में पाउडर लेकर एक डिब्बे में देते हुए कहा कि आपका जेवराज साफ हो गया है अब कुछ देर में इसे खोलियेगा और यह कहकर वहां से ठग घर से बाहर निकल गए । 5 मिनट बाद जब डब्बा खोला गया तो उसमें सिर्फ पाउडर ही था, पीड़ित ने ठगो की आसपास खोजबीन किया लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। हालांकि ठगो की करतूत और उनका चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पीड़ित पट्टी कोतवाली पहुंचकर मामले में शिकायती पत्र देकर आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की है। मामले में एडिशनल कोतवाल अर्जुन सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दिया है।