बोल बम का नारा है भोले बाबा एक सहारा है

 

शिव शिव गावत चला ताली बजावत चला

 

बोल बम के जयकारे से गूंजा जामताली क्षेत्र

 

कमलेश्वर नाथ धाम से प्रयागराज के लिए रवाना हुआ शिव भक्तों का जत्था

ज्ञान सिंह प्रदेश प्रभारी

 रानीगंज तहसील क्षेत्र के कमलेश्वर नाथ धाम रामघाट जामताली लोगों में आस्था एवं विश्वास का केंद्र बना हुआ है। लोगों का मानना है कि बाबा के दरबार में जो श्रद्धा से आया उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है। शनिवार को क्षेत्र के आशापुर ,कठार, नंदईपुर, जामताली, श्रीपुर ,बसहा से कांवरिया शिव भक्तों का विशाल जत्था प्रयागराज के लिए रवाना हुआ। यह जत्था दशा सुमेर घाट से पवित्र गंगाजल लेकर पैदल नंगे पांव 80 किलोमीटर की यात्रा करते हुए नाग पंचमी के पावन पर्व पर कमलेश्वर नाथ धाम रामघाट जामताली, पलियन नाथ धाम गोई में भव्य जलाभिषेक करेंगे।शिवभक्तों का विशाल जत्था गेरुआ वस्त्र धारण किए कंधे पर कांवर लिए बोल बम का नारा है भोले तेरा सहारा है, शिव शिव गावत चला ताली बजावत चला के उद्घोष के साथ नाचते गाते जब जामताली कमलेश्वर नाथ धाम पर पहुंचे तो भक्ति भावना हिलोरे लेने लगी और जामताली क्षेत्र शिवमय हो गया। इस दौरान पंडित रामानंद ओझा शास्त्री ने कहा कि ऐसे आयोजन से धर्म के साथ आस्था प्रगाढ़ होती है। भगवान शंकर को सावन मास अति प्रिय है। इसी माह में भोलेनाथ ने सृष्टि के कल्याण के लिए विषपान किया था। इसीलिए सावन मास में शीतलता हेतु भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाता है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामअचल पांडेय, पंडित पाल, करमचंद उमर वैश्य,दिनेश सिंह, राम सजीवन, राजू शर्मा, आलोक,अनुराग, प्रशांत, प्रेम,विजय,बड़ेलाल सहित सैकड़ों शिव भक्त मौजूद रहे।