रिश्तेदारी से लौट रहे युवक के हुई लूट के मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
रिश्तेदारी से लौट रहे युवक के हुई लूट के मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

रिश्तेदारी से लौट रहे युवक के हुई लूट के मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। कोतवाली क्षेत्र के असुढ़ी गांव की रहने वाली सरला देवी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह अपनी रिश्तेदारी रानीगंज थाना क्षेत्र के बशहा गांव में अपने बहन के लड़के सोनू पुत्र माता प्रसाद निवासी हरिपुरा बरदैता के साथ गई हुई थी। शुक्रवार की रात 8 बजे वह वापस लौट रही थी। इस दौरान सांगा पट्टी मोड़ के पास पीछे से आई एक बाइक पर दो युवक सोनू की वाइफ को रोक लिया और उसे पीटने लगे उसके गले में पहनी हुई सोने की चेन और पर्स जिसमें ₹10000 था छीन लिए इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को जहां हिरासत में लिया है वही घटना में प्रयुक्त बाइक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। एडिशनल इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह का कहना है कि प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। छानबीन की जा रही है।