मारपीट का लाइव सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

पट्टी। कस्बे में पैसे के लेनदेन को लेकर हुई मारपीट का लाइव सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है। कोतवाली क्षेत्र के सपहाछात गांव निवासी धीरज तिवारी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है की पट्टी कस्बे के हंस पैलेस के मे उसकी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है। पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति आए दिन उसे हैरान परेशान करता है तथा नाजायज पैसे की मांग करता है। आरोप है कि शुक्रवार की रात करीब 9:00 बजे वह व्यक्ति उसकी दुकान पर पहुंचा और उसे ₹2000 रुपए की मांग करने लगा। पैसा देने से इनकार किया तो उसे जमकर मारा पीटा। जिसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है। इस मामले की लिखित तहरीर भी थाने पर दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन में झुकी हुई है।