अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते नहीं आए डीएम एसपी थाने में आयोजित हुआ तहसील दिवस

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। शनिवार को पट्टी में आयोजित होने वाले तहसील दिवस में डीएम प्रतापगढ़ व एसपी प्रतापगढ़ को आना था। पट्टी तहसील के अधिवक्ताओं द्वारा की जा रही लगातार तालाबंदी के कारण दोनों अधिकारी नहीं आए। तहसील में भी तहसील दिवस का आयोजन अधिवक्ताओं ने नहीं होने दिया। यहां तक की थाने पर आयोजित होने वाले तहसील दिवस का भी विरोध करने अधिवक्ता थाने पर पहुंच गए थे। पर वाद कारियो के हित को ध्यान में रखते हुए थाने में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 81 प्रार्थना पत्र आए । जिसमें राजस्व से 23 पुलिस से 26 विकास से 15 समाज से दो अन्य 1581 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से राजस्व से संबंधित पांच शिकायतों का अधिकारियों ने मौके पर ही निस्तारण कर दिया। इस दौरान एसडीएम पट्टी देश दीपक सिंह तहसीलदार मनोज राय व एडिशनल इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह समेत तमाम लेखपाल कानून को मौजूद रहे।