पैसा ना देने पर नहीं बदला ट्रांसफ़ॉर्मर , ग्रामीणों में आक्रोश
पैसा ना देने पर नहीं बदला ट्रांसफ़ॉर्मर , ग्रामीणों में आक्रोश

पैसा ना देने पर नहीं बदला ट्रांसफ़ॉर्मर , ग्रामीणों में आक्रोश
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। आसपुर देवसरा क्षेत्र के बिनैका गाँव में ट्रांसफ़ॉर्मर जलने दो दर्जन से अधिक घरों में अंधेरा छाया है , पंद्रह दिन बीत जाने के बाद भी ट्रांसफ़ॉर्मर नहीं बदला जा सका है जिससे ग्रामीणों में काफ़ी आक्रोश है ।बिभाग की तरफ़ से भले ही 48 घण्टे में ट्रांसफ़ॉर्मर बदलने के दावे किए जा रहे हो लेकिन हक़ीक़त इससे परे है । मामला आसपुर देवसरा के बिनैका गाँव में लगा पच्चीस केवीए का ट्रांसफ़ॉर्मर लगभग पंद्रह दिन पहले जल गया था जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने टोलफ्री नंबर के साथ साथ जेई व अन्य उच्चाधिकारियो से की थी लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी ट्रांसफ़ॉर्मर नहीं बदला जा सका।ग्रामीणों का आरोप है कि शुक्रवार को बिद्दुत बिभाग का एक कर्मचारी ट्रांसफ़ॉर्मर लेकर आया और तीन हज़ार रुपए की माँग करने लगा जिसका ग्रामीणों ने बिरोध किया , रुपया ना मिलने से नाराज़ कर्मचारी ट्रांसफ़ॉर्मर कही और का होने का बहाना बनाकर ट्रांसफ़ॉर्मर वापस लेकर चला गया। जिससे नाराज़ राजेश यादव, हरिवंश यादव , शियाराम यादव , अशोक मौर्या, नरेंद्र सरोज , शशि यादव समेत तमाम ग्रामीणों ने शनिवार को ट्रांसफ़ॉर्मर के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए नाराज़गी जतायी ।